10 साल की परंपरा को भूलकर जिला प्रशासन के निर्देश पर किया गणेश विसर्जन

0
123

सूरजपुर- बिश्रामपुर में राधा कृष्ण गणेश युवा समिति द्वारा पिछले 10 वर्सो से हर्षो उलास के साथ भव्य रूप से गणेश पूजा का आयोजन किया जाता था जैसे की 11 दिन भंडारे, महाआरती, जगराता, गेम्स, डांडिया आदि का आयोजन समिति द्वारा किया जाता था।

इस वर्ष कोविड-19 महामारी को देखते हुए पूर्ण रूप से कार्यक्रम को स्थागित कर दिया गया था। इसबार महामारी को देखते हुऐ सिर्फ गणेश जी की पूजा अर्चना महाआरती ओर ढोल नगाड़ा के साथ विसर्जन में सोशल डिस्टनसिंग का पालन
करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में R.K.M गणेश युवा समिति के संरक्षक पवन अग्रवाल अध्यक्ष हर्ष दनोदिया दीपक सिंघल, विवेक मित्तल, विनय तिवारी, क्षितिज चंदेल, योगेश पांडेय, हनी गोयल, जयेश दानोदिया, अनुराग अग्रवाल, हर्ष गोयल, संभव जिंदल, ऋषि अग्रवाल, संस्कार दानोदिया, अक्षत सिंघल, वरुण जिंदल, सोनू यादव, अमन अग्रवाल, सौरभ सिंह, राघब मित्तल, सावन अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, गिल्लू मित्तल, हिमांशु छोटू तिवारी, मोनू पांडेय, अभिनव जिंदल, कृष गोयल आदि सक्रीय रहे।