कवर्धा : शराब के नशे में धुत्त होकर पुलिस आरक्षक ने सरेराह किया घंटों तमाशा

0
100

कवर्धा। शराब के नशे में इंसान खुद को भी भूल जाता है। ऐसा ही एक मामला कवर्धा जिले से सामने आया है। जहां  शहर के जिला अस्पताल के पास पुलिस आरक्षक नशे में धुत्त मिला। आरक्षक का नाम चंद्रप्रकाश भारद्वाज बताया जा रहा है, जो इन दिनों लाइन में है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

आरक्षक का तमाशा देख आने-जाने वालों की लगी भीड़

बताया जा रहा है कि नशे में धुत्त पुलिस आरक्षक चंद्रप्रकाश भारद्वाज ने कवर्धा के जिला अस्पताल के पास बने व्यावसायिक कॉम्पलेक्टस में घंटों तक तमाशा किया। आरक्षक का तमाशा देखकर आने-जाने वालों की भीड़ लग गई।

पुलिस थाने में दी गई सुचना

वर्दी पहने हुए आरक्षक द्वारा शराब के नशे में धुत्त होकर सरेराह तमाशा करने की सूचना कुछ लोगों ने 112 और थाने में भी दी। लेकिन अब तक नशे में धुत्त पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली है।