मेघालय विधानसभा के स्पीकर डोनकुपर रॉय का निधन, मेदांता अस्पताल में काफी दिनों से चल रहा था इलाज..

0
132

28 जुलाई 2019, नई दिल्ली। मेघालय विधानसभा के स्पीकर डोनकुपर रॉय का रविवार को निधन हो गया है। उनका काफी दिनों हरियाणा स्थित गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनकी उम्र करीब 64 साल थी। दोनकुपर रॉय लंबे समय से बीमार चल रहे थे। रविवार दोपहर 2.50 बजे उन्होंने 64 की उम्र में अंतिम सांस ली है। मे

बता दें कि 10 नवंबर 1954 को जन्मे दोनकुपर रॉय की गिनती पूर्वोत्तर के बड़े राजनीतिज्ञों में की जाती है। रॉय मेघालय के पूर्व सीएम रहने के साथ यूनाटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख भी रहे। दोनकुपर रॉय सिर्फ एक साल ही सीएम के तौर पर काम कर पाए थे। 19 मार्च 2008 को जहां उन्होंने सीएम की शपथ ली, वहीं 19 मार्च 2009 को उनकी सरकार गिर गई और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here