निलंबित IPS जीपी सिंह मामले पर राज्य सरकार ने फाईल की कैविएट, सहयोगियों को EOW ने जारी किया नोटिस….

0
215

रायपुर 10 जुलाई 2021। आर्थिक अपराध और राजद्रोह मामले के आरोपी निलंबित IPS जीपी सिंह के प्रकरण में राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल की है। कैविएट दायर करने का मतलब है कि, हाईकोर्ट इस मसले पर दायर याचिका में सीधे कोई फ़ैसला या संरक्षण देने के पूर्व राज्य सरकार का पक्ष सुन ले।

  • इसके पहले जीपी सिंह ने खुद पर हो रही कार्रवाई को लेकर हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की थी।
  • 90 पन्नों की इस याचिका में जीपी सिंह ने पूरे मामले में स्वतंत्र एजेंसी CBI से जांच कराए जाने की मांग की है।
  • याचिका में अंतरिम राहत के तौर पर किसी स्वतंत्र एजेंसी से मामले की जांच शुरू नहीं होने तक राज्य की पुलिस की जांच पर रोक लगाने की मांग भी की गई है।
  • इधर सूत्रों के मुताबिक EOW ने जीपी सिंह के सहयोगियों को नोटिस जारी किया है।
  • मणीभूषण, प्रीतपाल चाण्डोक और राजेश बाफना को नोटिस जारी किया गया है।
  • वहीं EOW की टीम निलंबित ADG के निवास पर भी गई थी। लेकिन नोटिस रिसीव नहीं होने पर वापस लौट गई।