आज 3600 दीपों से जगमगाएगा चंदखुरी का कौशल्या मंदिर, CM भूपेश बघेल भी भेजेंगे दीप…

0
82

रायपुर। CM भूपेश बघेल दीपावली पर 36 दीप दान करेंगे, सीएम भूपेश चंदखुरी के कौशल्या मंदिर के लिए ये दीये भेजेंगे। बता दें कि दीपावली के पावन पर्व पर आज माता कौशल्या मंदिर 3600 दीपों से जगमगाएगा।

सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई दी है। CM भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से कहा कि दीपावली सबसे अच्छा त्यौहार है । छत्तीसगढ़ में तीज-त्यौहार को अच्छे से मनाते हैं। इस साल धान की फसल भी अच्छा हुई है।

सीएम ने कहा कि लोगों के पास पैसे और उत्साह की कमी नहीं है। लेकिन क़ोरोना गाइडलाइन का पालन ज़रूर करें। अपने घरों में गोबर-मिट्टी से निर्मित दीया जलाएं।