दुर्ग में विकास कार्यों की झड़ी, तहसील कार्यालय में शुरू हुआ ATM, सामुदायिक भवन का होगा निर्माण, विधायक वोरा ने रखी नींव

0
107

19 जून 2019, दुर्ग। विधायक अरुण वोरा ने शहर में लगभग 20 लाख के विकास कार्यों का उद्घाटन कर लोगों को समर्पित किया। जिसमें तहसील कार्यालय में एटीएम मशीन व गार्डन पंजीयक कार्यालय में प्रतीक्षालय शेड एवं सर्व सेन समाज का 10 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन शामिल है।

कुछ वर्षों पूर्व तक विकास से अछूता रहा तहसील कार्यालय विधायक वोरा के प्रयासों से दिन प्रतिदिन बेहतर नज़र आने लगा है। उन्होंने विधायक एवं राज्यसभा सांसद निधि से तहसील कार्यालय में पेवर टाइल्स, बोरिंग, परिसर के अंदर एवं बाहर गार्डन, प्रतीक्षालय शेड के बाद स्टाम्प विक्रेता संघ की मांग पर एटीएम मशीन लगाने के लिए 2.5 लाख की राशि से कमरा भी स्वीकृत किया था जिसके बन कर तैयार हो जाने के बाद एसबीआई द्वारा वहां एटीएम मशीन लगवा कर विधिवत विधायक द्वारा उद्घाटन करवाया गया। वोरा ने कहा कि तहसील कार्यालय में सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है एटीएम लग जाने से जनसुविधा में बढ़ोतरी होगी। आने वाले समय में तहसील कार्यालय को स्वच्छ सुंदर एवं सुविधायुक्त बनाने के लिए और भी विकास कार्यों के लिए राशि दी जाएगी।

इस अवसर पर अब्दुल गनी, नंदू महोबिया, प्रकाश गीते, अंशुल पांडेय, अलख नवरंग, एसडीएम खेमलाल वर्मा, जिला पंजीयक ख़लखो, तहसीलदार पार्वती पटेल, स्टेट बैंक अधिकारी भास्कर, चंद्रशेखर मड़ई, मुरलीधर देशमुख सहित तहसील कार्यालय के अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here