रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बठेना अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही 5 साल की बच्ची लक्ष्मी कोरेटी की इलाज के मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने उनकी माता जी से बात कर आर्थिक मदद करने के लिए भरोसा दिलाया है साथ ही उनका अकाउंट नंबर भी मांगा है ताकि उन्हें जरूरत की राशि उपलब्ध कराई जा सके है। इसके अलावा किसी अन्य प्रकार की मदद के लिए उन्होंने जिम्मेदारी ली है।
बता दें लक्ष्मी ग्राम धोठिया मर्दापुट्टी जिला कांकेर की रहने वाली है। जिनका इलाज बठेना अस्पताल धमतरी में किया जा रहा है। लक्ष्मी कोमा में रहकर जिंदगी और मौत से लड़ रही है। गरीबी के कारण उनके ही गांव वालों ने 2500 रुपए की सहयोग राशि से धमतरी बठेना अस्पताल में भर्ती किया गया था। बच्ची के इलाज और खानपान में कुछ सहयोग अस्पताल प्रबंधक से भी किया गया है।
गौरतलब है कि बीमार बच्ची के परिजनों की स्थिति दयनीय होने की वजह से अपनी बच्ची के उपचार के लिए लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मदद के लिए आगे आए हैं। कांकेर जिला के ग्राम घोटिया निवासी दयालराम व पिलोनंतीन बाई कोरेटी की 5 साल की बच्ची लक्ष्मी कोरेटी धमतरी शहर में एक निजी अस्पताल में भर्ती है। मस्तिष्क में बुखार आने की वजह से वह कोमा में चली गई। बच्ची की मां और बड़ी बहन रेवती कोरेटी गरीबी से उपचार करा रही है। लेकिन उपचार खर्च अधिक होने की वजह से परिजनों की स्थिति दयनीय हो गई है। मां खेतों में मजदूरी करती है वह अपनी बेटी के उपचार के लिए समाजसेवियों वह लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी। बच्ची 24 मई से रायपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती है। बच्ची को ठीक होने में करीब 3 माह का और समय लग सकता है। बताया जा रहा है कि बच्ची के इलाज में लाखों रुपए का खर्च आ सकता है जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने आर्थिक मदद करने का भरोसा दिलाया है।