छत्तीसगढ़ को जल्द मिलेगी 28वें जिले की सौगात, भूपेश बघेल ने पेंड्रा-गौरेला-मरवाही को मिलाकर कांग्रेस का संगठन जिला बनाने की घोषणा, बोले -जल्द बनाया जाएगा पृथक राजस्व जिला, और भी कई बाते कही…

0
96

05 मार्च 2019, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को मरवाही के लोहारी में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहां मुख्यमंत्री ने पेंड्रा-गौरेला-मरवाही को संगठनात्मक जिला बनाने का ऐलान किया। सीएम बघेल ने जल्द ही यहां से राजस्व की प्रक्रिया शुरू करने के संकेत दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि, उनके ही कार्यकाल में पेंड्रा-गौरेला-मरवाही को जिला बनाया जाएगा।

कर्ज माफ़ी का वादा किया पूरा

  • मुख्यमंत्री ने जिले के नाम के विवाद को लेकर कहा कि आप लोग एकमत होकर नाम बताएं अगर नाम पर विवाद हुआ तो जिला नहीं बनेगा।
  • भूपेश बघेल ने आगे कहा कि लोक सभा का चुनाव सामने है।
  • जनता से वादा किये थे बिलासपुर कोटमी में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो किसान का कर्जा माफ होगा।
  • राहुल गांधी ने मरवाही में ये ऐलान किया था। हमने 2 घण्टे के अंदर कर्जा माफ किया है।
  • 2500 में धान खरीदी का वादा पूरा किया। 35 किलो चावल देने का वादा 1 अप्रैल से मिलना शुरू होगा।
  • 6 सदस्य को 42, 7 सदयस को 49 और 7 सदस्य को 56 किलो चावल मिलेगा।
  • बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने आज पेंड्रा में आयोजित कार्यक्रम में जोगी कांग्रेस के 5 बड़े नेताओं को कांग्रेस में प्रवेश दिलाया।

जोगी कांग्रेस के 5 नेता कांग्रेस में शामिल

  • जोगी कांग्रेस के 5 नेताओं का कांग्रेस में प्रवेश पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सुबह का भुला शाम को घर लौट आये तो उसे भुला नहीं कहते।
  • सीएम भूपेश बघेल ने जोगी कांग्रेस के पांच नेता- बिलासपुर से बृजेश साहू, बिल्हा से सियाराम कौशिक, तखतपुर से संतोष कौशिक, मुंगेली से चंद्रभान बारमते और भाटापारा से चैतराम साहू का कांग्रेस में प्रवेश पर स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना

  • सीएम बघेल ने इस दौरान अपने विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा।
  • उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, एक ओर जुमले की सरकार है।
  • जो सिर्फ लोगों को जुमला ही देते रहते हैं।
  • कभी 15 लाख खाते में आएंगे तो कभी अच्छे दिन का जुमला देते रहते हैं।
  • मुख्यमंत्री ने पुलवामा हमले को लेकर भी प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लिया।
  • उन्होंने कहा कि, वे सवाल पूछना चाहते हैं कि, सेना के गाड़ी बुलेट प्रूफ क्यों नहीं है।

नरवा गरुवा घुरवा बारी की हुई बात

  • इस सभा में सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए एक बार फिर नरवा गरुवा घुरवा बारी की बात दोहराई।
  • छत्तीसगढ़ अब समृद्ध छत्तीसगढ़ बनने की राह पर है।
  • इसके लिए प्रदेश की सभी जिलों में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here