रायपुर, 20 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आदेश जारी किया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने स्वास्य सेवायें छत्तीसगढ़ के संचालक को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु वित्त विभाग से अनुमति प्राप्त करने संबंधी प्रावधान को शिथिल करने बाबत् निर्देश दिए हैं।
आदेश में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव राजेन्द्र सिंह गौर ने कहा है कि राज्य शासन. एतद्द्वारा संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें छत्तीसगढ़ के अन्तर्गत सेटअप में स्वीकृत सीधी भरती के 3948 रिक्त पदों को भरे जाने की अनुमति प्रदान करता है। नयाभारत को मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त पदों को भरे जाने हेतु वित्त विभाग के जावक कमांक एफ 2021-17-00057, दिनांक 17/08/ 2021 द्वारा सहमति प्रदान की गई है।
इन पदों पर होनी है भर्ती
चिकित्सा अधिकारी के 143 पद,
नेत्र सहायक के 234,
चतुर्थ वर्ग कर्मचारी 1496,
मेडिकल लैब टेक्नीशियन के 144,
रेडियोग्राफर के 48,
स्टाफ नर्स के 464,
ओटी टेक्नीशियन के 18,
फार्मासिस्ट ग्रेड 2 के 187,
मनोरोग परिचारिका के 24,
मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता के 05,
ग्रामीण स्वास्थ्य योजना (पुरुष) 379,
ग्रामीण स्वास्थ्य योजना ( महिला) 210,
ड्रेसर ग्रेड 1 के 496,
डार्करूम असिस्टेंट के 14,
रेफ्रिजरेटर मैकेनिक चैट ड्रेसर ग्रेड के 68
देखें आदेश