भिलाई में 100% मतदान के लिए इस निजी स्कूल ने की शानदार पहल, वोट डालने वाले पैरंट्स को स्कूल फीस में मिलेगी छूट..

0
103

10 अप्रैल, 2019 भिलाई। 23 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग वोट करें। लोग वोट डालने के प्रति जागरुक हो इस उद्देश्य को लेकर केएच ग्रूप अॉफ स्कूल मैनेजमेंट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। “वोट फॉर ए बेटर इंडिया ” को थीम मानते हुए मैनेजमेंट ने स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के पैरेन्ट्स के लिए वोट डालने पर एक माह की फीस में 100 रू.की छूट देने का निर्णय लिया है।

मैनेजमेंट ने सभी पैरेन्ट्स से अनुरोध किया है कि वे 23 अप्रैल को अपना वोट जरूर दें। मंथली फीस में छूट के लिए पैरेन्ट्स को वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखानी होगी। चेयरमैन के के झा ने कहा है कि वोट देना उनका अधिकार है और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य भी। इंडिया को और अधिक बेटर बनाने पैरेन्ट्स आगे आए। ज्यादा से ज्यादा लोग वोट दें और राष्ट्र को खुशहाल बनाने में अपना योगदान दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here