अंतागढ़ टेपकांड प्रकरण में आज मंतूराम पवार देंगे वॉइस सैंपल

0
89

रायपुर 20 सितंबर, 2019। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड प्रकरण में आरोपी मंतूराम पवार का आज वाइफ सैंपल लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि एसआईटी के सामने वह वाइफ सैंपल देंगे।

  • जानकारी के अनुसार अंतागढ़ के प्रकरण के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश लीला अग्रवाल की अदालत में पिछले दिनों सुनवाई हुई थी।
  • सुनवाई में इस मामले में आरोपी पक्ष से मंतूराम पवार और डॉ पुनीत गुप्ता द्वारा तर्क रखा गया था।
  • आरोपी पक्ष का तर्क सुनने के बाद अदालत ने मंतूराम पवार को 20 सितंबर को एसआईटी के समक्ष वॉइस सैंपल देने के लिए कहा है।
  • जिसके बाद इस मामले की अगली सुनवाई मंतूराम पवार के 22 सैंपल देने के बाद ही होगी।

उल्लेखनीय अंतागढ़ टेपकांड प्रकरण में मंतूराम पवार और पुनीत गुप्ता के अलावा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, उनके पुत्र अमित जोगी और पूर्व मंत्री राजेश मूणत को भी आरोपी बनाया है। इस प्रकरण में सभी आरोपियों ने पूर्व में एसआईटी को वॉइस सैंपल देने से इनकार कर चुके हैं। हालांकि अब मंतूराम पवार इसके लिए तैयार हो गए हैं।