एक हफ्ते के दौरे पर आज अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी, भारतीयों को करेंगे संबोधित.. जानें पूरा कार्यक्रम..

0
62

20 सितंबर 2019, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सात दिवसीय अमेरिका दौरे पर रवाना होंगे।पीएम मोदी 21 से 27 सितंबर को अमेरिका का दौरा करेंगे। इस दौरान वह संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित करेंगे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक होगी। इस दौरे पर रविवार 22 सितंबर को होने वाले ‘हाउडी मोदी’ (Howdy Modi) इवेंट पर पूरी दुनिया की निगाहें होंगी। इस दौरान वो 50 हजार भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे।

जलवायु परिवर्तन पर शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे

इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप भी उनके साथ मौजूद होंग और इवेंट को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 23 सितंबर को न्यूयॉर्क जाएंगे जहां वह संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस द्वारा आयोजित 2019 जलवायु परिवर्तन पर शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री को किया जाएगा सम्मानित

23 सितंबर को पीएम मोदी आतंकवाद के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय नेताओं की बातचीत में हिस्सा लेंगे। संवाद की मेजबानी जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय द्वारा की जाएगी। इसके बाद 24 सितंबर को बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा प्रधानमंत्री को सम्मानित किया जाएगा। पीएम मोदी को यह सम्मान स्वच्छ भारत अभियान के लिए मिलेगा।

ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनस फोरम को संबोधित करेंगे

पीएम मोदी 25 सितंबर को ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनस फोरम को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम न्यूयॉर्क के प्लाजा होटल में भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा।इसके बाद पीएम भारत द्वारा आयोजित निवेश से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जिसमें 40 बड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी। 25 सितंबर को ही पीएम मोदी भारत-कैरिकॉम (कैरिबियन समुदाय) की बैठक में हिस्सा लेंगे।

गांधी शांति उद्यान का उद्घाटन

पीएम मोदी 26 सितंबर को न्यूयॉर्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर गांधी शांति उद्यान का उद्घाटन करेंगे। यह गार्डन ओल्ड वेस्टबरी में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टेट यूनिवर्सिटी में स्थित है। इस दौरान अमेरिकी सरकार गांधी जी पर आधारित एक डाक टिकट भी जारी करेगी। 27 फरवरी को पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित करेंगे। यह पीएम मोदी की अमेरिका की छठी यात्रा होगी।