इस मुख्यमंत्री के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला.. नहीं लड़ पाएंगे अब विधानसभा चुनाव..

0
93

15 नवंबर 2019 रांची। झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री मधु कोड़ा को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। वे झारखंड विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने शुक्रवार को मधु कोड़ा की याचिका पर सुनवाई करते हुए साफ कहा कि जनप्रतिनिधित्‍व कानून के तहत उनकी अयोग्‍यता अभी बरकरार है।

उन्‍हें किसी सूरत में राहत नहीं दी जा सकती। उनकी सजा अभी चल रही है, लिहाजा वे चुनाव नहीं लड़ सकते। बता दें कि मधु कोड़ा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्‍छा जताई थी, इसके लिए उन्‍होंने उच्‍चतम न्‍यायालय में याचिका दाखिल की थी।

बता दें मधु कोड़ा अपनी पारंपरिक सीट जगन्नाथपुर विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे, इसकी तैयारी में मधु कोड़ा और उनकी पत्नी और सांसद  गीता कोड़ा पूरे जोर-शोर से जुट भी गई थी, हाल ही में मधू कोड़ा ने कहा था कि उनकी इच्छा है कि वे चुनाव लडें और प्रयास भी कर रहे हैं, केवल कोर्ट का फैसला आने की देरी है |