दुर्ग 5 अप्रैल, 2019। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल का नामांकन पत्र स्वीकार किये जाने पर छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के प्रत्याशी एड. राजकुमार गुप्त ने सवाल उठाया है। राजकुमार गुप्त ने कहा कि विजय बघेल आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपी हैं और अभी दोषमुक्त नहीं हुए हैं, ऐसी स्थिति में नामांकन स्वीकार करना उचित नहीं है।
आज 11 बजे से दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से नामांकन जमा करने वाले सभी 27 अभ्यर्थी के आवेदनों की समीक्षा रिटर्निंग आफीसर अंकित आनंद द्वारा की गई। आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव क्षेत्र के लिए नियुक्त दोनों पर्यवेक्षक की उपस्थिति में किया गया।
निर्वाचन अधिकारी द्वारा भाजपा के प्रत्याशी विजय बघेल के नामांकन पत्र को स्वीकार किया गया है।
समीक्षा समाप्त हो जाने के पश्चात दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के प्रत्याशी एड. राजकुमार गुप्त ने भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के आवेदन को स्वीकार किये जाने पर अनौपचारिक रूप से निर्वाचन अधिकारी के समक्ष सवाल उठाया गया।
राजकुमार ने कहा कि उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन करने का नोटिस दिया गया है जिसका निवारण होना अभी बाकी है और यह स्वयं निर्वाचन अधिकारी के संग्यान में है ऐसी परिस्थिति में विजय बघेल का नामांकन पत्र स्वीकार किया जाना उचित नहीं है, हालाकि निर्वाचन अधिकारी अंकित आनंद ने अनौपचारिक होने के कारण इस आपत्ति को नजरअंदाज कर दिया।
छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के प्रत्याशी एड. राजकुमार गुप्त ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि यदि विजय बघेल आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाये जाते हैं तब स्वाभाविक रूप से वे चुनाव में अभ्यर्थी की पात्रता से वंचित हो सकते हैं जिसका चुनाव और मतदान पर प्रभाव अवश्यंभावी रूप से पड़ेगा, ऐसी स्थिति में कानूनी विवाद की स्थिति भी निर्मित हो सकती है ।
छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के प्रत्याशी एड. राजकुमार गुप्त ने इस मुद्दे को भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाने का निर्णय लिया है ।