Breaking: सात नर्सिंग स्टूडेंट्स का अटेंडेंस था शॉट.. ₹200 प्रतिदिन फाइन पटाने का था डिमांड.. नहीं चुका पाए पैसे तो परीक्षा से हो गए वंचित.. अब प्रिंसिपल गिरफ्तार.. और संचालक की तलाश जारी..

0
107

16 नवंबर 2019 बैकुंठपुर। नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे 7 स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड नहीं मिल पाने से एग्जाम में बैठने नहीं मिला। जिसकी वजह से एक साल बर्बाद हो गया। दरअसल इन सात स्टूडेंट्स की अटेंडेंस कॉलेज में शॉर्ट हो गई थी। इसके नाम पर कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं से प्रतिदिन के हिसाब से 200-200 रुपए पटाने की डिमांड की गई थी। गरीब छात्र-छात्राएं काफी ज्यादा फाइन पटाने में असमर्थ रहे तो कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें प्रवेश पत्र ही नहीं दिया।

ऐसे में सातों परीक्षा से वंचित हो गए और उनका एक साल खराब हो गया। इसकी शिकायत छात्र-छात्राओं ने थाने में दर्ज कराई। काफी हंगामे के बाद पुलिस ने कॉलेज के प्राचार्य और संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया। पुलिस ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया जबकि संचालक की तलाश जारी है।

  • कोरिया जिले के बैकुंठपुर में संचालित मार्गदर्शन कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बीएससी तृतीय वर्ष में पढऩे वाले 7 स्टूडेंट्स शनिवार सुबह कोतवाली थाना पहुंचे।
  • इस दौरान कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ शॉर्ट अटेंडेंस के नाम पर 200-200 रुपए फाइन नहीं पटाने पर एडमिट कार्ड रोकर एग्जाम से वंचित करने की शिकायत दर्ज कराई।
  • नर्सिंग स्टूडेंट्स कृष्णा, रब्बू दास, ऊषा कुशवाहा, पूजा कुर्रे, दीपक, श्याम भैया, रुक्मणी ने कोतवाली प्रभारी को बताया कि अंबिकापुर 15 नंवबर को एक विषय की परीक्षा थी। कॉलेज प्रबंधन द्वारा एडमिट कार्ड नहीं देने के कारण एग्जाम नहीं दे पाए हैं। इससे हमारा एक साल खराब हो गया।

7 नर्सिंग स्टूडेंट्स का अटेंडेंस था शॉर्ट, प्रिंसिपल ने कहा- पूरी करो ये डिमांड, नहीं कर पाए तो परीक्षा से कर दिया वंचित

जबकि हम कॉलेज प्रबंधन के पास खूब गिड़गिड़ाए थे। मामले में कोतवाली से शिकायत की जांच करने की बात कहकर लौटा दिया गया, लेकिन आक्रोशित नर्सिंग स्टूडेंट्स ने थाने के गेट के सामने धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया।

इसके बाद कोतवाली थाना में मार्गदर्शन कॉलेज संचालक निगमेंद्र प्रताप सिंह, प्रिंसिपल श्याम त्यागी के खिलाफ धारा 384, 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले में मार्गदर्शन नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल त्यागी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

सुलह कराने कॉलेज बुलाया और डंडे से पीटा

कोतवाली थाना में शिकायत करने के बाद भाजपा नेता संजय अग्रवाल बच्चों के समर्थन में पहुंचे और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं करने पर धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद उन्हें मामले का सुलह कराने के नाम पर कॉलेज बुलाया गया। इस दौरान विवाद बढऩे के कारण लाठी-डंडे से मारपीट की गई।

मामले में भाजपा नेता अग्रवाल व उनके सभी साथी पीडि़तों को लेकर एसपी चंद्रमोहन सिंह से मिलकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। इसके बाद एसपी ने मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

प्रिंसिपल को कर लिया है गिरफ्तार

सिटी कोतवाली बैकुंठपुर प्रभारी एलपी पटेल ने बताया कि स्टूडेंट्स की रिपोर्ट पर कॉलेज संचालक व प्रिंसिपल के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले में प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया है और संचालक की तलाश जारी है।