राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, तपती धूप में पड़ी बारिश की फुहार

0
247

रायपुर। राजधानी रायपुर में अचानक मौसम सुहाना हो गया। इस तपती धूप में बारिश की फुहार पड़ने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। धूप में बारिश ने सुकून दिलाया है।

मॉनसून को लेकर जारी हुआ अनुमान

जहां देशभर में कोरोना की दूसरी लहर जहां कहर बरपा रही वहीं दूसरी ओर शुक्रवार यानि बीते हुए कल में एक राहत भरी खबर मिली। पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी के बीच इस साल के मॉनसून को लेकर अनुमान जारी हुआ है।

इस साल सामान्य होगी वर्षा

बताया जा रहा है कि इस साल मॉनसून सामान्य रहेगा। मौसम विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून के जरिए देश में 75 फीसद वर्षा होती है, जो कि इस साल सामान्य रहेगी।