धान के 25 सौ समर्थन मूल्य के लिए राष्ट्रपति से मिलेगी छत्तीसगढ़ सरकार.. CM भूपेश की अध्यक्षता में मंत्रियों की टीम कल जाएगी दिल्ली..

0
102

13 नवंबर 2019 रायपुर। धान की 25 सौ रुपए समर्थन मूल्य के मामले में छत्तीसगढ़ सरकार की टीम राष्ट्रपति से मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रीमंडलीय समिति राष्ट्रपति से मुलाकात करेगी।

राष्ट्रपति और खाद्यमंत्री से मुलाकात के बाद आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी। राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए कल शाम मंत्रीमंडल के सदस्य दिल्ली पहुंचेंगे।खाद्य व कृषि मंत्री से मंत्रियों की मुलाकात होगी।25 सौ रुपए क्विंटल पर राज्य सरकार धान खरीदी करेगी।

केंद्र सरकार को संघीय व्यवस्था के तहत छत्तीसगढ़ का चावल लेना चाहिए। कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक के बाद सीएम और पीसीसी चीफ ने प्रेस कांफ्रेंस ली।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि धान में प्रोत्साहन राशि देने की वजह से केंद्र ने सेंट्रल पुल में चावल लेने से मना कर दिया।स्टेट कोटे के धान के अतिरिक्त चावल को एफसीआई लेती थी लेकिन मेहनतकश किसानों का चावल नहीं खरीदा जा रहा है।

यह किसानों के परिश्रम और उनका अपमान है। हमने पीएम को पत्र लिखा था, केंद्रीय खाद्यमंत्री से मुलाकात किया है।पीएम से मिलने के लिए समय मांगा था वहां से खाद्य मंत्री के साथ बैठक की सूचना आई है। राष्ट्रपति भवन से भी हमने समय मांगा था। राष्ट्रपति से कल शाम मुलाकात के लिए समय मिला है।