मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर थप्पड़ कांड में लिया जबरदस्त एक्शन, स्थानांतरण आदेश जारी कर प्रार्थी युवक को दिलवाया नया मोबाइल

0
194

सूरजपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर थप्पड़ कांड में जबरदस्त एक्शन लिया है। सीएम बघेल के एक्शन का चौतरफा स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने कलेक्टर शर्मा का स्थानांतरण कर प्रार्थी युवक को नया मोबाइल दिलवाया। कलेक्टर रणबीर शर्मा के खिलाफ आईएएस एसोसिएशन का भी गुस्सा फूटा है। अफसरों के इस संगठन की तरफ से सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिए रणबीर शर्मा की हरकत की निंदा की गई है।

सूरजपुर कलेक्टर पद से हटाया

एसोसिएशन की तरफ से लिखा गया है कि मुश्किल के इस दौर में एक आईएएस का व्यवहार जनता के प्रति बेहद जिम्मेदार होना चाहिए। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने 2012 बैच के अफसर रणबीर शर्मा का स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया। उन्हें सूरजपुर कलेक्टर पद से हटाकर मंत्रालय में बुला लिया गया है। उन्हें यहां बिना विभाग के संयुक्त सचिव बनाया गया है।

गौरव कुमार सिंह बनाया कलेक्टर

उनके स्थान पर रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर जिले का नया कलेक्टर पदस्थ किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन ने रविवार को ये नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है।

पुलिसकर्मियों ने भी कलेक्टर के इशारे पर युवक पर बरसाईं लाठियां

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर निवासी अमन मित्तल की दादी का कोविड का इलाज चल रहा है। अमन शनिवार की दोपहर अपनी दादी को खाना देने गया था। इसी दौरान उसने ब्लड टेस्ट का बिल भी पे किया। घर लौटने के दौरान चेकिंग कर रहे कलेक्टर ने उसे रोक लिया, उसको तमाचा जड़ा, मोबाइल पटका। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी कलेक्टर के इशारे पर युवक पर लाठियां बरसाईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हुआ।

थप्पड़ कांड के बाद इमोशनल होकर मांगी माफी

अपने ताजा थप्पड़ कांड के बाद अब सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने माफी मांगी है। दोपहर में इनका एक हाथ जेब में डालकर सड़क पर मिले युवक का फोन तोड़कर उसे झापड़ मारने का वीडियो जब देश में वायरल हुआ तो रात में उदास चेहरा लिया एक वीडियो में रणबीर ने खुद बनाया। इसमें वो दुखी होकर माफी मांग रहे हैं।