डोंगरगढ़। प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने जो रफ्तार पकड़ी है, उससे स्पष्ट है कि स्थिति धीरे-धीरे अनियंत्रित होती चली जा रही है। प्रदेश में कोरोना की गिरफ्त से अब कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं रहा है, महाराष्ट्र से मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ पहुंचे 86 श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सीमाओं पर आने-जाने वाले लोगों की हो रही है कोरोना जांच
सभी श्रद्धालुओं को वापस महाराष्ट्र भेज दिया गया है। आपको बता दें देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से लगे जिले की सीमाओं पर आने-जाने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है।
18 मार्च 2020 को छत्तीसगढ़ में मिला था पहला कोरोना मरीज
ठीक 1 साल पहले, 18 मार्च 2020 को छत्तीसगढ़ में पहला कोरोना मरीज रिपोर्ट हुआ था। तब रायपुर तो दहशत में था ही, पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। मगर, 18 मार्च 2021 को 1066 मरीज रिपोर्ट होने के बावजूद डर नाम की कोई चीज ही नहीं है। तब जब यह वायरस 320783 लोगों को संक्रमित कर चुका है और 3920 जानें ले चुका है। गुरुवार को प्रदेश में 1066 मरीज मिले, जिसमें सर्वाधिक 310 मरीज रायपुर और उसके बाद 281 मरीज दुर्ग जिले से मिले हैं।