राजधानी रायपुर में डेंगू का आतंक, CMHO ने की 4 नए मरीज मिलने की पुष्टि…

0
183

रायपुर, 02 अक्टूबर 2021। राजधानी रायपुर में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी में डेंगू के 4 मरीजों की पहचान की गई है। वहीं जनवरी 2021 से अब तक कुल 448 मरीज मिले हैं। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि 19 स्वास्थ्य केंद्रों में 62 लोगों की जांच एंटीजन किट से की गई थी। इसमें 4 पॉजिटिव होने की पहचान की गई है।

इधर डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बैठक भी की है। इसमें मरीजों के बेहतर उपचार की व्यवस्था करने अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा छात्रों की मदद डेंगू स्क्रीनिंग अभियान में लेने पर सहमति बनी। इसके साथ ही रायपुर नगर निगम की टीम लगातार फॉगिंग करा रही है और लोगों को घरों के आस-पास पानी न जमा होने की सलाह दे रही है।