नए कलर की ड्रेस में नजर आएंगी महिला पुलिसकर्मी, ड्रेस का रंग बदलने की तैयारी.. विभाग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव..

0
149

5 सितंबर 2019 रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश की सरकार पुलिसकर्मियों के गेटअप में बदलाव किया जा रहा है। पुलिस की टोपी का रंग बदलने के बा अब महिला पुलिसकर्मियों की ड्रेस का रंग बदलने की तैयारी में है। नीली वर्दी में नजर आने वाली महिला पुलिसकर्मी अब खाकी सलवार-कमीज में ड्यूटी करेंगी। महिला पुलिसकर्मियों की ओर से वर्दी का रंग बदलने के लिए दिए गए प्रस्ताव पर अब छत्तीसगढ़ पुलिस अमल करने जा रही है। स्पेशल डीजी आरके विज ने इसकी पुष्टि की और कहा कि जल्द ही महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी का रंग बदल सकता है।

विभाग की तरफ से सरकार को भेजा प्रस्ताव

  • विभाग की तरफ से यह प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है। प्रपोजल को हरी झंडी मिलते ही इसे अमल में लाया जाएगा।
  • महिला पुलिसकर्मियों द्वारा काफी समय से इसे बदलने की मांग की जा रही थी। पुलिस परामर्श और सलाहकार समिति की बैठक में इसका सुझाव भी दिया गया था।
  • महिला पुलिस कर्मियों की ओर से तर्क दिया गया था कि आसमानी रंग के कपड़े सामान्य महिलाएं भी उपयोग कर रही हैं।

महिला पुलिसकर्मी बोलीं- नीले कलर में फीलिंग नहीं आती पुलिस की

ऐसे में कभी-कभी पहचान में भी धोखे की स्थिति निर्मित हो जाती है। साथ ही आसमानी रंग की वर्दी पहनने के बाद महिला पुलिसकर्मियों में पुलिस वाली फीलिंग भी नहीं आती है और वे आम भीड़ का हिस्सा नजर आती हैं। यही वजह थी कि इसे बदलने का प्रस्ताव महिला पुलिसकर्मियों की ओर से विभाग को दिया गया था।