जल्दी ही भारत लाया जाएगा नीरव मोदी, ब्रिटेन के गृहमंत्री ने दी प्रत्यर्पण को मंजूरी

0
64

नेशनल। भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को जल्द ही ब्रिटेन से भारत लाया जाएगा। ब्रिटेन के गृह विभाग ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। अब नीरव मोदी को भारत लाए जाने का रास्ता साफ हो गया है, क्योंकि भारत की प्रत्यर्पण की मांग पर ब्रिटेन सरकार ने सहमति जताई है और प्रत्यर्पण की मंजूरी भी दे दी है। इस बात की जानकारी केंद्रीय जांच ब्यूरो के एक अधिकारी ने दी है।

वर्तमान में लंदन की जेल में है नीरव मोदी

आपको बता दें कि वर्तमान में नीरव मोदी लंदन की जेल में है। ये मामला नीरव मोदी की तीन कंपनियों, उसके अधिकारियों, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के अधिकारियों की मिलीभगत से की गई बैंक धोखाधड़ी का है। नीरव मोदी ने PNB की बार्टी हाउस शाखा के अधिकारियों के साथ मिलकर 11,000 करोड़ रुपये से अधिक फर्जी ऋणपत्रों के माध्यम से इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया है।

नीरव मोदी को जल्द ही भारत लाए जाने की प्रक्रिया होगी शुरू

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोप नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को मंजूरी मिल गई है। इस बात की जानकारी केंद्रीय जांच ब्यूरो के एक अधिकारी ने दी है। ब्रिटेन की अदालत में ये कानूनी लड़ाई करीब 2 साल तक चली थी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सीबीआई के अधिकारी ने जानकारी दी है कि नीरव मोदी को भारत लाने की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन के गृहमंत्री ने इस बात को मंजूरी दे दी है। मोदी को जल्द ही भारत लाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।