छत्तीसगढ़ में अगर पुलिस वालों ने ट्रैफिक रूल तोड़ा तो मिलेगी दोगुनी सजा, डीजी ने जारी किए निर्देश

0
106

11 सितंबर 2019 रायपुर। मोटर वाहन संशोधन अधिनियम पास होने के दिलचस्प बात यह है कि खुद पुलिस वालों के भी चालान काटे जा रहे हैं। अहमदाबाद पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस ने नियमों को तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों को कड़ा संदेश देने और सबक सिखाने के लिए चालान काटे हैं।

यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। देश के कई हिस्सों से चालान कटने के वाकये सामने आए हैं।

अब छत्तीसगढ़ में अगर पुलिस वाले ट्रैफिक रूल का उल्लंघन करते पाए गए तो सजा दोगुनी होगी।
ये फरमान राज्य के स्पेशल डीजी आरके विज ने जारी किया है।

सभी एसपी को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि अगर पुलिस अधिकारी मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करते पाए जाएं तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई भी की जाए।