नई दिल्ली 2 जून, 2020। देश में अब हर रोज 8 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 8 हजार 171 नए मामले सामने आए हैं और इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर 204 लोगों की मौत हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में 3709 लोग ठीक हुए हैं।
अब देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 98 हजार 706 है। इसमें से 5 हजार 598 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात है कि करीब 50 फीसदी यानी 95 हजार 527 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। अभी देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 97 हजार 581 है। पिछले कुछ दिनों में मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।
कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है। यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 70 हजार को पार कर गया है. अब तक 2 हजार 362 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 30 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 37 हजार 543 एक्टिव केस हैं। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, यहां अब तक 23 हजार से अधिक केस सामने आए हैं, जिसमें 184 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना के कुल केस के मामले में तीसरे नंबर पर दिल्ली है। अब तक यहां 20 हजार 834 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 523 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8746 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, गुजरात में कुल मरीजों का आंकड़ा 17 हजार 200 हो गया है, जिसमें 1063 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, राजस्थान में कुल मरीजों की संख्या 8980 है, जिसमें 198 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 8283 है, जिसमें 358 की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 8075 है, जिसमें 217 लोग जान गंवा चुके हैं।