‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के अंतगर्त भखारा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

0
114

भखारा। नगर पंचायत भखारा में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत 2 अक्टूबर गांधी जंयती के अवसर पर श्रमदान और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां नगर के डुमराही तालाब में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया गया। जिसमें नगरपंचायत अध्यक्ष विनोद साहू, सीईएमो संतोष स्वर्णकार, इंजीनियर भोजराज सिन्हा, राजस्व निरीक्षक सुलेमन ग्वाल नगर पंचायत के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

  • नगर के स्कूलो में स्वच्छता रैली निकाली गई एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
  • स्वास्थ्य शिविर अंतगर्त नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुगर, बीपी, बलगम और सामान्य जांच किया गया।
  • स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति अच्छा कार्य करने वाले को इनाम देकर सम्मानित किया गया।
  • स्वच्छता पर आयोजित कार्यक्रम में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
  • इस दौरान नवीनीकरण राशनकार्ड का वितरण पौधों के साथ किया गया।