छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक भूमिगत कोयला खदान में विस्फोट से 58 वर्षीय खननकर्ता की मौत

0
180

कोरबा, जून 24 (पीटीआई) छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक भूमिगत कोयला खदान में बुधवार को विस्फोट में 58 वर्षीय एक खनिक की मौत हो गई, खनन कंपनी के एक अधिकारी ने जानकारी दी।

कंपनी के क्षेत्र महाप्रबंधक (चिरमिरी) घनश्याम सिंह ने कहा, यह घटना दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की चिरमिरी क्षेत्र की भूमिगत खदान में लगभग 2 बजे घटी।
यह धमाका उस समय हुआ जब धनेश्वर दास कोल बेड पर विस्फोटक ड्रिल कर रहे थे।
कोरबा रायपुर से लगभग 300 किमी दूर स्थित है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जब दास डायनामाइट रख रहा था, तो पिछली पाली में एक ड्रिलर द्वारा उसी स्थान पर लगाए गए एक अन्य विस्फोटक में विस्फोट हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारी ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और खान सुरक्षा महानिदेशक द्वारा एक अलग जांच की जाएगी।

चिरमिरी पुलिस स्टेशन के स्टेशन ऑफिसर सत्यप्रकाश तिवारी ने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।