सुकमा में CRPF को मिली बड़ी कामयाबी, PLGA टीम की महिला नक्सली गिरफ्तार..

0
112

01 अगस्त 2019, सुकमा। सुकमा जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्रो में तैनात सीआरपीएफ 74 वाहिनी को पीएलजीए की टीम की सदस्य ताती भीमे को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। कमांडेंट प्रवीण सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया ऑपरेशन में बस्तरिया बटालियन की महिला प्लाटून की भी अहम भूमिका रही।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला नक्सली ताती भीमे पालामड़गु व गच्छनपल्ली में जवानों पर हमले करने की घटना में शामिल रही है जिसमें क्रमश एसटीएफ के 7 जवान व कोबरा का 1 जवान शहीद हुए थे। बता दें कि शहीदी सप्ताह के बीच महिला कमांडो की कार्रवाई से एक बड़ा नुकसान नक्सलियों को पहुंचा है। फिलहाल जवान महिला नक्सली से पूछताछ कर रहे हैं।

महिला कमांडो CRPF को मिली सफलता PLGA टीम की महिला नक्सली गिरफ्तार Watch Video

ताती भीमे नक्सली कमाण्डर पङाअप्पू की टीम में सक्रिय सदस्य थी। बीमारी की वजह से खुद नक्सली कमांडर ने उसे घर छोड़ा था, जिससे वह इलाज करवा सके। 74वाहिनीं के कमाण्डेन्ट प्रवीण कुमार को इसकी भनक लगी। जिसके बाद बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी संदीप कुमार नीरज के नेतृत्व में घेराबंदी कर गोड़ेलगुडा से गिरफ्तार किया। इसके बाद महिला नक्सली का उपचार करवाया गया, जिसमें बस्तर बटालियन की महिला प्लाटून का योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here