108 संजीवनी एक्सप्रेस की अत्यधिक डिसइंफेक्टेड एम्बुलेंस तैयार, कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को पहुंचाया जाएगा आइसोलेशन सेंटर…

0
217

रायपुर 17 मार्च, 2020। प्रदेश में आपातकालीन सेवा का संचालन करने वाली संस्था जे.ए.ई.एस द्वारा 108 – संजीवनी एक्सप्रेस में कोरोना वायरस से ग्रसित संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन सेंटर तक ले जाने के लिए अत्यधिक डिसइंफेक्टेड एम्बुलेंस (विसंक्रमित) एम्बुलेंस तैयार किया गया है।

इसके लिए एम्बुलेंस को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जा रहा है। संदिग्ध मरीज की सूचना मिलने पर इन एम्बुलेंस की मदद से मरीजों को आइसोलेशन सेंटर तक पहुँचाया जाएगा। ये एम्बुलेंस सरकार के निर्देशानुसार तैयार किया गया है।

  • एम्बुलेंस के ईएमटी-पायलट को संदिग्ध मरीज के ट्रांसपोर्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है।
  • इसके अलावा 108 संजीवनी एक्सप्रेस के टीम द्वारा लोगों को इस वायरस के चपेट में आने से बचने के उपाय भी बताये जा रहे हैं।
  • टीम के लोगों ने बताया कि कोरोना जैसे वायरस से बचाव ही एक मात्र उपचार है।
  • वायरस से बचने के लिये संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचें।
  • नियमित रूप से दिन में हाथ सेनिटाइज़र से धोते रहें। बिना हाथ धोए मुँह और नाक को ना छुएं। हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करें।
  • जिस व्यक्ति की खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें।
  • स्वास्थ्य विभाग के निर्देशनुसार सारी तैयारियां कर ली गयी हैं और उसी के अनुरूप डिसइंफेक्टेड एम्बुलेंस को तैयार किया गया है।
  • रायपुर में इसके लिए जहां 2 एम्बुलेंस को तैयार किया वहीं अन्य जिलों में एक-एक एम्बुलेंस को तैयार किया गया है।