नक्सलियों के अड्डे से 13 कुकर बम किये बरामद.. बड़ी साजिश की तैयारी में थे नक्सली..

0
156

कवर्धा। जिले में नक्सलियों का मूवमेंट लगातार बढ़ता रहा है। पुलिस ने जिले के तरेगांव थाना क्षेत्र के धुमाछापर जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के अड्डे से 13 कुकर बम बरामद किए हैं। इसके साथ ही वहां से बड़ी संख्या में तार और नक्सली साहित्य भी बमराद किया गया है। नक्सली किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने इसे नामाक कर दिया।

जानकारी के अनुसार इलाके में करीब 30 से 40 नक्सली सक्रिय हैं, पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी बड़े हमले को अंजाम देने के लिए नक्सली जंगल में जमा हुए हैं। इस पर पुलिस ने जंगल में सर्चिंग शुरू की तो वहां एक स्थान से 13 कुकर बम मिले। जिसे देखकर पुलिस भी चौक गई। इतनी बड़ी संख्या में इन बमों का मिलना बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। पुलिस आस-पास के इलाकों में सर्चिंग कर रही है।

  • बताया जा रहा है कि नक्सली जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे
  • नक्सली ऑपरेशन में ड्यूटी पर तैनात जवानों में 24 घंटे के ऑपरेशन ने बाद जमीन के अंदर रखे विस्फोटक समान को बाहर निकला
  • 2 कार्टून टाइगर बम, 13 नग प्रेसर कुकर, 5 बंडल जिला वायर, 1 नाग कलर प्रिंटर, 1 नग टीवी डीसी कनवर्टर और छड़ की टुकड़े बरामद किए
  • भारी संख्या में नक्सल विस्फोटक समाग्री बरामद होने के बाद जवान ने जंगलों में सर्चिंग तेज कर दी है
  • बता दें कि जिले में अभी तक जवानों ने दो नक्ससलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है
  • जिसमे एक महिला नक्सली भी शामिल थी
  • हाल ही में कुछ माह पहले इसी जंगल से सर्चिंग के दौरान 1 ट्रैक्टर विस्फोट समान एवं दैनिक उपयोगी समान किया गया था