छत्तीसगढ़ के इस जिले में डेंगू ने दी दस्तक, अब तक 22 पीड़ित मरीज मिले, एम्स प्रबंधन ने SMS के जरिये सावधानी बरतने का दिया सुझाव..

0
85

26 अगस्त 2019, दुर्ग। दुर्ग जिले में डेंगू की दस्तक ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है। अभी तक जिले में डेंगू से पीड़ित 22 मरीजों की पहचान की जा चुकी है। वहीं आदर्श नगर के रहने वाले डेंगू मरीज का चंडीगढ़ के एम्स में इलाज जारी है।

चंडीगढ़ एम्स प्रबंधन ने मरीज के परिजनों को मोबाइल पर SMS के जरिये एहतियात बरतने का सुझाव दिया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में रहने को कहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग डेंगू से पीड़ित मरीज के घर के आसपास का सर्वे कर जानकारी एकत्रित कर रहा है।

आपको बता दें कि डेंगू के भयानक कहर से पिछले साल 50 से अधिक मौतें हुई थी। इस बार प्रशासन किसी प्रकार की चूक नहीं होने देना चाहता है। प्रशासन ने मरीजों के इलाज के लिए जिले में 5 हॉस्पिटलों को चुना है।