बीजापुर नक्सली हमले में 22 जवान शहीद, ताजा अपडेट जानने के लिए बने रहिए CG METRO के साथ……

0
214

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर सीमा पर स्थित टेकलगुड़ा गांव के पास नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में अब तक 22 जवानों के शव बरामद किए गए हैं। इस घटना की वीभत्स तस्वीरें सामने आईं। हालांकि न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, सुरक्षाबल के अधिकारियों ने मुठभेड़ में अब तक 16 जवानों के ही शहीद होने की पुष्टि की जा रही है।

घटना स्थल पर पहुंची STF की बैकअप टीम

फिलहाल घटना स्थल पर STF की बैकअप टीम पहुंच गई है। गौरतलब है कि बीजापुर के टेकलगुड़ा में अलग-अलग जगहों पर जवानों के शव मिले हैं। मुठभेड़ में 30 से ज्यादा जवान घायल हैं। भारी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया गया है।

इन हथियारों से जवानों पर किया हमला

जवानों पर UGNL, रॉकेट लांचर और इंसास समेत एके 47 से नक्सलियों ने हमला किया था। नक्सली जवानों को दोरनागुड़ा और टेकुलगुडम की पहाड़ियों के बीच घेरकर 100 से 200 मीटर की दूरी से फायर कर रहे थे।