दंतेवाड़ा के क्वारंटीन सेंटर से भागे 23 मजदूरों पहुंचे अपने गांव.. नक्सलियों के जमावड़ा के कारण नहीं पहुंच पा रही पुलिस.. एसपी बोले- जल्द फरार ग्रामीणों तक पहुंचेगी पुलिस टीम..

0
97

दंतेवाड़ा। जिले के अरनपुर क्वारंटीन सेंटर से फरार हुए 23 मजदूरों को वापस लाने का प्रयास में पुलिस प्रशासन जुट गई है। इस मामले को लेकर जिला एसपी अभिषेक पल्लव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सभी ग्रामीण अपने गांव नहाड़ी आज पहुंच गए हैं, लेकिन वहां नक्सलियों का जमावड़ा बना हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे हालात में उन्हें वापस लाना मुश्किल होगा। इसके लिए हमने रणनीति बना ली है, गांव में अचानक दबिश देकर मजदूरों को वापस लाया जाएगा। सभी भागे मजदूरों की जानकारी आधार, वोटर कार्ड से पता कर ली गई है, उन्हें जल्द ही वापस लेकर क्वारंटीन किया जाएगा।

गौरतलब है कि ये सभी मजदूर 6 मई को आंध्र प्रदेश से लौटे थे, जिसके बाद इन्हें अरनपुर बालक आश्रम में रखा गया था। लेकिन दो दिन पहले सभी मजदूर फरार हो गए थे।