देश में कोरोना संक्रमण के 31,923 नए मामले, 282 मरीजों की मौत….

0
167

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा। संक्रमण की धीमी होती रफ्तार के बीच देश में आज कोरोना संक्रमण के 31,923 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 31 हजार 923 मामले सामने आए हैं और इस दौरान कोरोना के कारण 282 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं, 31 हजार 990 रिकवरी हुई हैं।

ताजा आंकड़ों के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,28,15,731 हो गई है, जिसमें से 4,46,050 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,01,604 सक्रिय मामले हैं। ये 187 दिनों बाद सबसे कम सक्रिय मामले हैं।

55.83 करोड़ सैंपलों की जांच

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 55.83 करोड़ हो गया है। देश में पिछले 24 घंटों में 282 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जिसके बाद अब तक कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 4,46,050 पार कर गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,27,443 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,83,67,013 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 80.67 करोड़ से ज़्यादा डोज उपलब्ध कराई गई हैं। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 4.29 करोड़ से ज़्यादा डोज उपलब्ध है।

कोरोना अपडेट

कुल मामले: 3,35,63,421

सक्रिय मामले: 3,01,640

कुल रिकवरी: 3,28,15,731

कुल मौतें: 4,46,050

कुल वैक्सीनेशन: 83,39,90,049

वीकली पॉजिटिविटी रेट: 2.11 प्रतिशत

डेली पॉजिटिविटी रेट: 2.09 प्रतिशत

रिकवरी रेट : 97.77 प्रतिशत