भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समेत परिवार के 4 सदस्य पाए गए कोरोना पॉजिटिव.. मंत्रालय के तीन कर्मचारी, जेल का एक प्रहरी भी संक्रमित… बुधवार को मिले 334 नए केस.. 4 की मौत भी हुई.. पढ़ें पूरा अपडेट…

0
66

रायपुर। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी और उनके परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद उसेंडी ने अपील की है कि जो भी पिछले 10 दिनों में उनसे मिले हैं वे अपना टेस्ट करवा लें।

-प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 314 नए मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा रायपुर में 135 संक्रमित पाए गए हैं।
-इनमें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी समेत परिवार के 4 सदस्य, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के भाई, उनकी पत्नी, पीएसओ व कैंटीन कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि मरकाम की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
-मंत्रालय में सामान्य प्रशासन विभाग-2 के 3 कर्मचारी भी संक्रमित हो गए हैं।
-इसी बीच राजधानी में सेंट्रल जेल परिसर स्थित सीआईएसएफ कैंप में भी कोरोना का केस आ गया है। यहां का एक प्रहरी संक्रमित हुआ है।
-प्रदेश में 4 मरीजों की मौत भी हो गई। इसमें एक दुर्ग व दूसरा मरीज बैकुंठपुर का है।
-नए केस के साथ प्रदेश में 8602 मरीज हो गए हैं। एक्टिव केस 2914 है।
-स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से 197 मरीजों को छुट्‌टी दी गई।
-अभी तक 5636 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 49 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
-प्रदेश में 134 दिन में 3 लाख ढाई हजार सैंपलों की जांच की जा चुकी है।
-चरोदा दुर्ग के 38 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी होने पर 26 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था।
-बैकुंठपुर के 70 वर्षीय व्यक्ति पहले ही फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे थे।
-एम्स में 18 जुलाई को भर्ती किया और 24 जुलाई को मौत हो गई थी।
-रायपुर में भी दो मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग इसकी पुष्टि 5 दिन बाद कर रहा है।
-दुर्ग में जो मौत हुई है, वह 28 जुलाई को हुई थी।
-रायपुर में भी पिछले कुछ दिनों से रोजाना 150 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं।
-मंगलबाजार, शदाणी दरबार, आमापारा, रामकुंड, भाठागांव नए हॉट स्पॉट बने हुए हैं।

  • संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के बाद रोजाना एक हजार से ज्यादा सैंपल लिया जा रहा है।
    -सैंपलों की जांच आरटीपीसीआर किट, ट्रू नॉट मशीन व एंटीजन किट से की जा रही है।
    -एंटीजन किट में जांच के बाद रिपोर्ट आधे घंटे में आ जाती है।
    -जहां ज्यादा संक्रमित हुए हैं, वहां कैंप लगाकर उसी किट से जांच की जा रही है।
    -दूसरी ओर बस्तर एसडीएम भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
    -बुधवार को वे बस्तर में कलेक्टर व एसपी के साथ बैठक में शामिल हुए थे।
    -एसडीएम की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कलेक्टर व एसपी तीन-चार दिनों के लिए क्वारेंटाइन पर चले गए हैं।
    -हालांकि एंटीजन किट से टेस्ट में कलेक्टर-एसपी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
    -बस्तर में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। वहां अब तक एक हजार से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं।