मंत्री गुरु रूद्र कुमार की पहल से नलकूप खनन के लिए 41 लाख रूपए स्वीकृत..

0
548

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार के की पहल पर राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके तहत राजनांदगांव जिले के 32 ग्रामों में नलकूप खनन कार्य के लिए 41 लाख 28 हजार रूपए राशि स्वीकृत की गई है।

विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव, डोंगरगांव, मानपुर, खैरागढ़, डोंगरगढ़, छुरिया और छुईखदान विकासखंड के 32 गांव में नलकूप खनन कार्य के लिए 41.28 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिसके तहत राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विकासखंड के बनहरदी, कोहका (ढाबा), किरगी (ब), बड़गांव-चारभाठा, विचारपुर-नवागांव, सालिकझिटिया ग्राम में, मानपुर विकासखण्ड के तोलूम, बोरियाठेकेदारी, नवागांव (औं), दिघवाड़ी ग्राम में, खैरागढ़ विकासखण्ड के चारभाठा, खपरीतेली, सिंगारघाट, करेला, ईटार ग्राम में, डोंगरगढ़ विकासखण्ड के कुसमी, ठाकुरटोला (को.) ग्राम में, छुरिया विकासखण्ड के रतनभाठ, आयबांधा, बेन्दाड़ी ग्राम में, छुईखदान विकासखण्ड के मैन्हर और सातीडबरी ग्राम में तथा राजनांदगांव विकासखण्ड के धनगांव, इरईखुर्द, बोईरडीह, मनगटा, कलडबरी, दर्रा, जोरातराई (म.), जोगीदल्ली, धौराभाठा और परेवाडीह ग्राम में 150 मिलीमीटर व्यास एवं 120 मीटर गहराई के एक्स्ट्रा डीप नलकूप खनन कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है।