छत्तीसगढ़ के इस जिले में 6 शिक्षकों को छुट्टियां मनाना पड़ा भारी, कलेक्टर ने जारी किया आखिरी नोटिस

0
89

गौरेला/पेंड्रा। जिला कलेक्टर नम्रता गांधी ने एक साथ 6 शिक्षकों को आखिरी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कलेक्टर ने नोटिस में पूछा है कि क्यो ना उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये। दरअसल जिन शिक्षकों को आखिरी अल्टीमेटम जारी किया गया है, उन्हें डीईओ के प्रतिवेदन के बाद 26 अप्रैल को भी नोटिस जारी किया गया था, लेकिन शिक्षकों की तरफ से उचित कारण अनुपस्थिति नहीं बताया गया।

सभी संस्थाओं व कार्यालयों के लिए जारी किया था आदेश

गौरतलब है कि कलेक्टर नम्रता गांधी ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के लिए निर्देश जारी किया था कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के रोकथाम व वैक्सीनेशन के प्रचार-प्रसार की जरूरत है ऐसे में जिले के सभी संस्थाओं व कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी, प्रचार्य, कर्मचारियों को मुख्यालय में बने रहना है, लेकिन कई शिक्षकों ने प्रशासन के इस आदेश की परवाह नहीं की, और अपने -अपने कामों में व्यस्त रहे।