सारक्षता मिशन के कर्मचारियों को 7 माह ने नहीं मिला वेतन.. मंत्री प्रेमसाय सिंह और संचालक के पास पहुंचे अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल..

0
480

रायपुर 10 जुलाई, 2020। छत्तीसगढ़ में साक्षरता मिशन के 125 कर्मचारियों को पिछले 7 महिने से वेतन नहीं मिला है। जिसे लेकर आज अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने कैबिनेट मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और साक्षरता मिशन के संचालक डी राहुल वेंकट से अपनी समस्याओं को लेकर मुलाकात की। जिस पर मंत्री टेकाम ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि वित्त विभाग से बजट आते ही वेतन भुगतान कर दिया जाएगा।

प्रदेश महासचिव रवि गढ़पाले ने बताया कि साक्षरता मिशन के अनियमित कर्मचारियों को पिछले 7 महीनों से विभाग के 125  अनियमित कर्मचारी जिसमें सहायक ग्रेड-2, सहायक ग्रेड-3 और डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्यरत हैं। उन्हें वेतन नहीं मिल पाया है जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रवि गढ़पाले ने बताया कि मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से मुलाकात के दौरान मंत्री ने कहा की वित्त विभाग से बजट आते ही आप सभी को वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। इधर महासंघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात के बाद उम्मीद जताई है। उनके कर्मचारियों की मांग जल्द ही पूरी हो जाएगी। साथ ही इन कर्मचारियों की ईपीएफ कटौती भी नहीं की जाती इसके लिए भी चर्चा की गई। संचालक ने भी कहा कि नियमानुसार इस पर कार्यवाही की जाएगी।