परीक्षा नहीं दे पाने से नाराज 9वीं की छात्रा ने की खुदकुशी.. स्कूल मैनेजमेंट बोला- चिटिंग करते पकड़ी गई.. पिता ने लगाया आरोप..

0
96

इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में 9वीं की एक छात्रा ने जहर पीकर जान दे दी। छात्रा परीक्षा हॉल से निकाल देने के बाद तनाव में थी। रविवार रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सोमवार को उसका पीएम करवाया गया। स्कूल प्रबंधन छात्रा द्वारा चीटिंग किए जाने की बात कर रहा है।

परिजन का आरोप- स्कूल ने चीटिंग करते पकड़ा तो हमें क्यों नहीं बताया?

  • छात्रा के पिता ने बताया कि शनिवार सुबह 7 बजे वह परीक्षा देने गई थी। पेपर के बाद घर आई और उसने जहर पी लिया।
  • उसकी तबीयत बिगड़ती देख बड़े भाई ने कारण पूछा तो उसने कुछ नहीं कहा। इसके बाद उसकी बहन ने डांटते हुए पूछा तो उसने बताया कि जहर पी लिया है।
  • उसने बताया कि पेपर और कॉपी छीनकर उसे भगा दिया गया है। उसने यह नहीं बताया कि उसे क्यों भगाया गया।
  • कारण जानने भाई स्कूल पहुंचा तो बताया गया कि बेटी चीटिंग करते हुए पकड़ी गई थी, इसलिए उसे बाहर कर दिया था।
  • पिता के अनुसार, उनके तीनों बच्चे इसी स्कूल में पढ़े हैं। समय पर वे खुद फीस देने स्कूल जाते थे। यदि बेटी चीटिंग करते पकड़ी गई थी तो एक बार परिजन को तो बताया जाना चाहिए था।