VIDEO: भिलाई-3 में सीएम हाउस से लगे चौक में ट्रैफिक जाम, एम्स का एग्जाम देने जा रहे बच्चे जाम में आधे घंटे तक फंसे, देखिये वीडियो…

0
132

26 मई 2019, भिलाई। सिरसाकला bhilai-3 गेट में भयंकर जाम में फंसे एम्स के एग्जाम देने के लिए बच्चे बिलखते रहे। लगभग 40 मिनट तक जाम लगा रहा। भाजपा जिला संयोजक शारदा गुप्ता ने तत्काल भिलाई 3 चौक थाना प्रभारी एवं छावनी सीएसपी को फोन कर वहां की स्थिति का अवगत कराया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी एवं पुलिस बल के स्टाफ ने रास्ते से जामक्लियर कराया। तब जा के बच्चों के पेरेंट्स में जान मे जान आयी।

बता दे कि पार्थिव सिरसाकला गेट में एम्स का एग्जाम चल रहा, यहां से 10 चक्के के हाईवा की निरंतर आवाजाही लगी रहती है। एक हाईवा के फंस जाने के कारण व सकरी अंडर ब्रिज होने के कारण जाम लग गया था। जिसके कारण और कोई रास्ता ना होने के कारण माता-पिता सहित सैकड़ों लोग रास्ते में फंस गये। भाजपा जिला संयोजक शारदा गुप्ता ने प्रशासन से आग्रह किया कि ऐसे जगह परीक्षा ली जाए जहां बच्चे ऐसी स्थिति में ना फंसे। जिससे उनका साल भर का मेहनत खराब एवं मन में घबराहट पैदा ना हो।

विदित हो कि एम्स और नीट के एग्जाम में परीक्षार्थियों को परीक्षा के आधा घंटा पहले पहुंचना होता है और बच्चे साल भर कठोर परिश्रम करते हैं, अगर किसी कारणवश भी परीक्षा में ना बैठ पाए तो उन्हें सबसे बड़ी पीड़ा होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here