Facebook ने रिमूव किये 540 करोड़ फेक अकाउंट.. कहीं आप भी तो नहीं हुए इनके शिकार.. यहां क्लिक करें..

0
119

16 नवंबर 2019 नई दिल्ली। फेसबुक  ने अपने प्लेटफॉर्म से 540 करोड़  फेक अकाउंट्स को रिमूव कर दिया है। इस बात की जानकारी कंपनी ने बुधवार को दी। एएफपी के मुताबिक फेसबुक ने कहा कि कुल ऐक्टिव यूज़र्स की तुलना में 5 फीसदी फेक अकाउंट्स हैं।

बता दें कि पिछले साल फेसबुक ने 330 करोड़ फेक अकाउंट्स को रिमूव किया था, इस साल रिमूव किए गए फेक अकाउंट्स पिछले साल में हटाए गए अकाउंट्स की तुलना में डेढ़ गुना से भी ज्यादा है।

Facebook ने अपनी लेटेस्ट ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट में बताया है, ‘हमने फेक अकाउंट्स को पहचानने की क्षमता को बेहतर किया है।इससे फेक अकाउंट्स से निपटने में मदद मिलेगी. डिटेक्शन सिस्टम की मदद से कंपनी हर रोज लाखों फेक अकाउंट्स को बनने से रोकती है। Facebook के मुताबिक, फेक अकाउंट वे होते हैं जिन्हें किसी व्यक्ति या संस्थान के नाम से बनाए जाते हैं और जिनका वास्तविकता से कोई लेना-देना ही नहीं है।