अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर सरकार ने बदला फैसला, 31 जुलाई तक नहीं चलेगी फ्लाइट

0
418

नई दिल्ली 3 जुलाई2020 कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीजीसीए ने अंतरराष्ट्रीय कमर्शल उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार आसमान छू रहा है। भारत में अब तक 6.27 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। 

डीजीसीए का कहना है, ‘हालांकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को कुछ खास रूट और खास मामलों में ही इजाजत दी जाएगी. 
डीजीसीए ने 26 जून को कहा था कि  अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 15 जुलाई तक पाबंदी है जिसे सरकार ने बढ़ाने का फैसला किया है. एयर इंडिया और दूसरी घरेलू एयरलाइन्स वंदे भारत मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भर रही हैं. जिसकी शुरुआत 6 मई से हुई थी.देश में घरेलू उड़ानों की शुरुआत 25 मई से हुई थी.