Jio ने लांच किया कॉन्फ्रेंसिंग ऐप…गूगल मीट और जूम को देगा टक्कर…जानें App की डिटेल…

0
722

नई दिल्ली 3 जुलाई2020 टेलिकॉम सेक्टर में तहलका मचाने के बाद Reliance Jio ने आईटी सर्विसेज में भी अपनी उपस्तिथि दर्ज करा ली है। कंपनी ने वीडियो कॉलिंग Jio Meet ऐप को लॉन्च कर दिया है। इस ऐप का सीधा मुकाबला Zoom, Google Meet, hangout, Microsoft Team, Skype जैसे वीडियो कॉलिंग ऐप्स से होगा। Jio Meet को Google Play Store और Apple Store से डाउनलोड किया जा सकता है। कंपनी इस ऐप पर पिछले काफी समय से काम कर रही थी।

जियो मीट ऐप का यूजर इंटरफेस काफी साफ सुथरा है। यह काफी हद तक जूम की तरह ही है। जियो मीट ऐप में मल्टी डिवाइस लॉगइन सपॉर्ट दिया गया है। इसे अधिकतम 5 डिवाइसेज के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। ऐप में कॉल के दौरान आप एक से दूसरे डिवाइस पर स्विच भी कर सकते हैं। जियो मीट में स्क्रीन शेयरिंग के साथ सेफ ड्राइविंग मोड फीचर भी मिलता है।