हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग के कुलपति डॉ. शैलेंद्र सराफ का इस्तीफा मंजूर, अंतरिम कुलपति के तौर पर दुर्ग कमिश्नर दिलीप वासनिकर को मिली जिम्मेदारी..

0
192

06 मार्च 2019, रायपुर। हेमचंद यादव स्मृति विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति डॉ. शैलेंद्र सराफ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। पिछले कई महीनों से विवादों में घिरे होने के कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था अब उनकी जगह दुर्ग संभाग कमिश्नर दिलीप वासनीकर को कुलपति का का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
डॉ शैलेंद्र सराफ को 10 माह पूर्व कुलपति बनाया गया था। वे रविशंकर विश्वविद्यालय में फार्मेसी विभाग के एचओडी रहे। सराफ अभी फार्मेसी काउंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, देश में इस क्षेत्र में बड़ा नाम है।

बता दे 15 फरवरी को कुलाधिपति के नाम लिखे इस्तीफे में डाॅ. सराफ ने कहा है, ‘वे बतौर कुलपति काम करने में असमर्थ हैं। इसलिए इस्तीफा मंजूर किया जाए।’ राजभवन ने इस्तीफे की प्रति उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को भी भेज दी थी। जिसके बाद आज राजभवन से इस्तीफे मंजूर की जानकारी देते हुए नया आदेश जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here