VIDEO: ब्याज के पैसे से न्याय पाने एक परिवार कर रहा संघर्ष, विधायक के नाम पर गलत तरीके से जमीन कब्जे का आरोप…

0
102

भिलाई 2 सितंबर, 2019। साहब मेरी मां को कैंसर है। पिता बुजुर्ग हैए मेरा बेटा ड्राइवर है। हमारे पास न्याय पाने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए हमने अपना हक पाने ब्याज पर पैसे लिए है। अब आप लोगों से उम्मीद है साहब। यह बात कहते हुए सिंह परिवार के लगभग 80 वर्षीय बुजुर्ग के आंसू निकल आए। गमछा से आंख पोछते हुए बुजुर्ग ने कहा साहब हम लोगों का कसूर सिर्फ इतना है कि हम लोग अपनी जमीन पर हुए कब्जे को हटाने की पुलिस व प्रशासन से मांग कर रहे है। न्याय न मिलने से नाराज पीड़ित परिवार के लोंगों ने नेहरु भवन सुपेला में शनिवार को प्रेसर्वाता ली।

गलत तरीके से विधायक का नाम लेकर कब्जा का आरोप

भिलाई के खुर्सीपार अंडा चौक हनुमान मंदिर के पास में रहने वाले सियाराम सिंह परिवार सहित झोपड़ीनुमा मकान में रहते हैं। झोपड़ी के ही बगल में उनकी कुछ जमीन खाली पड़ी है। जमीन खाली होने व हिन्दू धर्म को मानने के कारण अपनी जमीन पर सियाराम सिंह गणेश बैठाने की अनुमती आस पड़ोस को लोगों को दे दिए। गणेश प्रतिमा बिठाने में उनके परिवार का पूरा सहयोग भी रहता था। पर इस साल कुछ युवा लड़के विधायक देवेन्द्र के नाम का गलत उपयोग कर उक्त जमीन पर कब्जा कर रहे है। जमीन के कुछ हिस्से युवाओं ने पक्का निर्माण कर स्टेज बना कर बाकी जमीन पर कब्जा कर रहे है। यह सिलसिला सप्ताह भर से चल रहा है। अपनी जमीन पर कब्जा रोकने के लिए आवाज उठाने पर पीड़ित परिवार की मोहल्ले के युवकों ने जमकर पिटाई की।

दिव्यांग को लात से पीटा

सियाराम सिंह का आरोप है कि उनकी पत्नी पैर से दिव्यांग हो गई है। जो कि शौच या अन्य अपने जीवन के नित्य कार्य खुर्सी पर ही बैठ कर करती है। युवकों द्वारा मंगलवार को जमीन पर पक्का निर्माण करने परिवार द्वारा रोका गया तो परिवार के महिलाओं पर विकलांग को लात से पीटा। जिसके सियाराम सिंह उनकी पत्नीए पुत्री पुत्र को शरीर व घुटने पर कट गए है व गंभीर चोटे भी आई है।

थाना प्रभारी ने संभाला राजस्व का काम

पीड़ित परिवार का आरोप है कि खुर्सीपार थाना प्रभारी भूषण एक्का मारपीट के मामले में हमारा सहयोग करना छोड़ कर जमीन कब्जा करवा रहे हं। जबकि इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गृहमंत्री कलेक्टर सहित एसपी से शिकायत की गई है। पर थाना प्रभारी बिना भय के जमीन पर युवको को कब्जा करवा रहे हैं। वहीं परिवार द्वार आवाज उठाने पर गांजा का केस लगाने की बात कह रहे हैं।

ब्याज पर पैसे लेकर परिवार लड़ रहा है लड़ाई

अपनी जमीन पर कब्जा होने से रोकने के लिए पीड़ित परिवार हर दर का चौखट नाप लिया। परिवार का एकलौता कमाने वाला सियाराम सिंह का पुत्र जो पेशे से ड्राइवर है। वह भी गाड़ी चलाना छोड़ दिया। पैसे नहीं होने पर ब्याज पर पैसे लेकर न्याय के लिए लड़ाई लड़ रहा है।

इस मामले में सीजीमेट्रो की टीम ने जब टीआई भूषण एकता से बात करनी चाहिए तो उन्होंने कहा हमें इसकी शिकायत नहीं मिली है। जबकि टीआई खुद मौके पर पहुंचे थे ।

पीड़ित परिजनों से थाना प्रभारी खुर्सीपार भूषण एक्का के साथ बातचीत के कुछ अंश।

प्रश्न। थाना क्षेत्र में रामराज आ गया है एक्का साहब

उत्तर। सूचना पर कार्रवाई करते है। जमीन के मामले में हम सहयोग करने गए थे।

प्रश्न। वीडियो में आपका दूसरा रूप नजर आ रहा है।

उत्तरष गलत बात आरोप गलत है। हमने सहयोग किया है।

प्रश्न। सहयोग तो किया पर किसका.. आरोपियों का..

उत्तर। पीड़ित परिवार का फोन कट गया।