दिल्ली के रिहायशी इलाके में चल रहे फैक्ट्री में आज फिर लगी आग.. कल सो रहे 43 लोगों की हुई थी मौत.. संकरी बिल्डिंग पतली गली.. ना निकल पाए लोग और ना पहुंच पाए थी एंबुलेंस..

0
100

नई दिल्ली। राजधानी के अनाज मंडी इलाके में स्थित 4 मंजिला इमारत में रविवार तड़के आग लगने से अंदर सो रहे 43 लोगों की जान चली गई थी। सोमवार सुबह इसी बिल्डिंग के एक फ्लोर पर फिर आग धधकी। दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। रिहायशी इलाके की बिल्डिंग में चार फैक्ट्रियां चल रही थीं। हादसे के वक्त फैक्ट्री के अंदर 59 लोग सो रहे थे। मृतकों में से 28 की शिनाख्त कर ली गई है,जिनमें 25 बिहार के रहने वाले हैं। 16 अन्यजख्मी हैं। ज्यादातर मौतें दम घुटने से हुईं। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है। राजधानी में उपहार सिनेमा हादसे के 22 साल बाद बड़ा अग्निकांड हुआ।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री मालिक के पास फायर डिपार्टमेंट की एनओसी नहीं थी।हादसे की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे को भयावह बताया है। इससे पहले 13 जून 1997 को दिल्ली के उपहार सिनेमा में लगी आग में 59 लोगों की मौत हुई थी।

हिरासत में फैक्ट्री मालिक और मैनेजर

दिल्ली पुलिस ने फैक्ट्री मालिक रेहान और मैनेजर फुरकान को गिरफ्तार कर लिया है। इनकेखिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। ऐसे मामले में दोषी पाए जाने पर 10 साल जेल की सजा हो सकती है।