भीषण सड़क हादसा: बस और ट्रक की टक्कर से गई 9 यात्रियों की जान.. कई लोग गंभीर घायल.. खिड़की पर झुलती रही लाशें.. देखें तस्वीरें..

0
127

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया है। रीवा से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर गुद बाइपास पर बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। पुलिस के अनुसार इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पहले इस हादसे में 7 लोगों की मौत की खबर आई थी, लेकिन पुलिस के अनुसार अब इस हादसे में मरने वालों की संख्या में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को रीवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हाल के कई बड़े हादसे

इससे पहले नवंबर में राज्य में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था। राज्य के बड़वानी जिला मुख्यालय से करीब 26 किलोमीटर दूर एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। तेज गति से जा रहे ट्रॉला और कार की आमने-सामने हुई। इस भिड़ंत में कार में सवार एक बच्ची सहित एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई थी।

इससे पहले 29 अक्टबूर को इंदौर के तेजाजी नगर थाना इलाके में रालामंडल के पास दो कारों की टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि 6 लोग घायल हो गए थे। हादसे में मारे जाने वालों में सेना का एक अधिकारी और एक बच्चा भी शामिल था।

मध्य प्रदेश में अक्टूबर में एक और सड़क बड़ा हादसा हुआ था। राज्य के शिवपुरी में कोलारस के पास आगरा-मुंबई राजमार्ग पर ट्रक और ऑटो की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के नीचे दबे ऑटो को क्रेन से खींचकर निकालना पड़ा।