लॉकडाउन के बीच भिलाई में अनोखी पहल, दया ने पहले आवारा जानवरों को खिलाया खाना अब प्यास बुझाने उपलब्ध कराया कोटना… भिलाई पुलिस ने सराहा.. आगे आकर की मदद…

0
214

भिलाई 21 अप्रैल, 2020। लॉक डाउन के दौरान जानवर भी भूख से बेहाल हैं। चाहे वो गाय हो या कुत्ता या फिर अन्य पशु। इन भूख से बेहाल जानवरों के लिए बोल बम समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने चारे की व्यवस्था शुरू की है। लॉकडाउन के दौरान दया सिंह ने कई इलाकों का दौरा किया और जानवरों के लिए चारे की व्यवस्था की। कहीं पुलिस कुत्तों को रोटी-बिस्कुट खिलाती दिखी तो कहीं गायों को चारा और नंदी बाबा को खिचड़ी खिलाया। कई दिनों से भूखे इन जानवरों को चारा या फिर रोटी मिली तो मानों उन्हें संजीवनी मिल गई हो। जानवरों को लेकर दया सिंह की इस मुहिम की हर ओर सराहना हो रही है। भिलाई की पुलिस भी इसकी तारीफ कर रहे है। और मदद के लिए आगे आये है।

इसी कड़ी में आज सैकड़ों गायों को हरा आहार खिलाया गया। साथ ही पानी के लिए दर-दर भटक रहे गाय, पशु-पक्षी ना भटके इसके लिए बोल बम समिति द्वारा दर्जनों कोटना उपलब्ध कराया गया है। इस दौरान सीएमपी विश्वास चंद्राकर, सुपेला टीआई गोपाल बैस, जामुल टीआई लक्ष्मण कुरैटी, खुर्सीपार टीआई सुरेंद्र उके, छावनी से पुलिसकर्मी तान सिंह मौजूद रहे।

  • दया सिंह ने बताया बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति लगातार समाज सेवा के कार्य करते आ रहा है। आज पूरे देश में कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहा है। छत्तीसगढ़ में इसका असर देखा गया। हालांकि प्रदेश में हालात काबू में है। ऐसे में इंसान लॉक डाउन का पालन कर रहा है और घर पर ही है। लेकिन इससे पशु, पक्षी, गाय-बैल, कुत्ते एवं अन्य तरह तरह के जानवर दाना पानी के लिए दर-दर भटक रहे है।  
  • उन्होंने कहा कि इस समस्या को देखते हुए धमधा क्षेत्र से लाल पत्थर का तीन से चार सौ किलो का बिना जुड़ा हुआ पत्थर से निर्मित कोटना उपलब्ध कराया गया है। दर्जनों की तादाद में इसे लाया गया ताकि कोई भी जानवर प्यासा न रहे।
  • उन्होंने बताया कि बोल बम समिति द्वारा आवश्यकता अनुसार उपयुक्त स्थान पर रखा जा रहा है।
  • दया सिंह ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा गया।

इन इलाकों में उपलब्ध कराया गया कोटना

  • आज खुर्सीपार थाना के सामने, छावनी थाना हनुमान मंदिर के पास, सुपेला थाना में पेड़ के नीचे रखा गया, जामुल थाना के बाहर, पॉवर हाउस राजराजेश्वरी मंदिर के पास एवं खुर्सीपार हनुमान मंदिर के पास जोन-1 में रखा गया।
  • दया ने बताया कि पानी भरने की उपयुक्त व्यक्ति को जिमेदारी भी दी गई। आगे भी निरंतर इस दिशा में कार्य चलता रहेगा।

इनका रहा योगदान

जल ही जीवन है कोटना की इस कार्य में बढ़-चढ़ के कार्य करने वाले प्रशांत कुमार, अशोक कुमार, योगेश गुप्ता, मुकेश नथानी, दीपक कुमार, अजय साहनी, रवि शंकर पाल, तुषान्त वर्मा, प्रीतपाल सिंह, विनोद गुप्ता, अभजीत बिसवास, राजकुमार यादव, विष्णु, गौरव चतुर्वेदी, देवेंद्र यादव, प्रेम आदि लोग उपस्थित रहे।