ऑपरेशन के एक हफ्ते बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब भी वेंटिलेटर में.. बेटे ने क्या कहां पढ़िए…

0
108


नई दिल्ली। ऑपरेशन के एक हफ्ते बाद भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में पहले से कोई बदलाव नहीं है। उनकी सेहत पहले जैसी ही बनी हुई है। प्रणब मुखर्जी अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल के मुताबिक डॉ. मुखर्जी की हालत अभी भी गंभीर है। उनके क्लीनिकल पैरामीटर तो स्थिर हैं, लेकिन उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।


दरअसल 10 अगस्त को प्रणब मुखर्जी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक डॉ. मुखर्जी के मस्तिष्क में थक्का जम गया था। जिस वजह से उनकी इमरजेंसी सर्जरी करनी पड़ी। इसके बाद से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, जिस वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। रूटीन जांच के दौरान उनके कोरोना संक्रमित होने की बात भी सामने आई थी। ऐसे में डॉक्टरों की चिंता बढ़ गई है।


वहीं 13 अगस्त को उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। इसके बाद आर्मी अस्पताल ने तुरंत उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया। जिसमें बताया गया कि वो जिंदा हैं। इस दौरान कुछ वरिष्ठ पत्रकारों और नेताओं ने उनके निधन को लेकर ट्वीट भी कर दिया था, जिसके बाद सभी ने माफी मांगी।


क्या कहा बेटे ने?

बेटे अभिजीत मुखर्जी के मुताबिक उनके पिता की सेहत में पहले से सुधार दिखा है। उन्होंने रविवार को कहा था कि मैं अपने पिता को देखने अस्‍पताल गया था, भगवान की कृपा और आपकी सभी की शुभकामनाओं के साथ वह पहले से काफी बेहतर हैं, वह इलाज के प्रति प्रतिक्रिया दे रहे हैं, हमें पूरा विश्वास है कि वह जल्द ही हमारे बीच वापस आएंगे।