1.80 लाख रुपए में आंचल ने खरीदे थे तीन कुत्ते, एक का नाम अपने छोटे भाई के नाम पर रखा था, भाई को कहती थी- टुकड़ों में पलते हो, इस पूरे केस में उसकी मां की भूमिका क्या, और भी कई खुलासे…

0
138

01 अप्रैल 2019 भिलाई। मॉडल आंचल यादव की हत्या में छोटे भाई सिद्धार्थ के साथ उसकी मां ममता भी शामिल थीं। इसका खुलासा रविवार को दुर्ग रेंज आईजी हिमांशु गुप्ता ने किया। घटना के दिन 25 मार्च को धमतरी स्थित घर में आंचल और सिद्धार्थ के बीच विवाद हुआ। सिद्धार्थ को आंचल के कपड़े पहनने के तौर-तरीके और दोस्ती को लेकर आपत्ति थी। विवाद को दौरान आंचल ने सिद्धार्थ को टुकड़ों में पलने वाला कुत्ता कह दिया। यह भी कहा कि तुम्हारी औकात जिम्मी (घर के एक पालतु कुत्ते का नाम) जैसी है।

अंचल ने पहले निकाला था खंजर

  • इतना सुनकर सिद्धार्थ क्रोधित हो गया और दो तमाचे आंचल को जड़ दिए। इसके बाद आंचल ने अपने बैग से खंजर निकाला और सिद्धार्थ पर हमला कर दिया। हाथ में चोटें आईं। इसके बाद सिद्धार्थ ने उसी खंजर से आंचल पर वार किया।
  • फिर मरते तक गला भी दबाए रखा। पुलिस ने बताया कि आंचल ने अपने छोटे भाई सिद्धार्थ उर्फ जिम्मी के नाम पर ही एक कुत्ता पाल रखा था।
  • जब भी मौका मिलता वह सिद्धार्थ को इसी नाम से जलील करती थी। इससे छोटे भाई के साथ-साथ मां भी त्रस्त थी।
  • मामले का खुलासा करते हुए आईजी हिमांशु गुप्ता, बालोद एसपी एमएल कोटवानी और धमतरी एसपी बालाजी राव ने बताया कि हत्या के वक्त आंचल की मां ममता घर में ही थी।
  • वह बाथरूम में गुड़ाखू कर रही थी। जैसे ही वह कमरे में आई तो आंचल जमीन पर पड़ी थी।
  • सिद्धार्थ ने मां को पूरी कहानी बताई। मां भी आंचल की हरकतों और उसके तानों से त्रस्त थी।
  • उसने हत्या के साक्ष्य मिटाने में बेटे की मदद की। इसलिए पुलिस ने मां को भी आरोपी बनाया है।
  • पुलिस ने यह भी बताया कि आंचल की हरकतों के चलते ही सिद्धार्थ की शादी नहीं हो रही थी।
  • पुलिस ने बताया कि 25 मार्च को भी वह अपनी जमीन के मामले की धोखाधड़ी की पेशी में धमतरी आई थी। उसके साथ तीन कुत्ते भी थे।
  • जिसे रायपुर में 1.80 लाख रुपए में खरीदी थी। घटना के दिन सिद्धार्थ ने जिम्मी समेत चारों कुत्तों के लिए चिकन भी लाया था।
  • पुलिस ने यह भी बताया कि कुछ साल पहले आंचल ने जगदलपुर के एक व्यक्ति से धमतरी स्थित घर को दिखाकर रुपए ऐंठे थे।
  • धमतरी न्यायालय में यह मामला विचाराधीन है। इसी की पेशी में आंचल धमतरी आई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here