पेयजल के बेहतर प्रबंधन के कामों में लाएं तेजी: मंत्री गुरू रूद्रकुमार

0
69

रायपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार के निर्देशन में राज्य में पेयजल प्रबंधन को बेहतर बनाने की दिशा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल योजनाओं के निर्माण के कार्य कराएं जा रहे हैं। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों को तेजी से पूरा कराने तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

मंत्री गुरू रूद्रकुमार के निर्देश के परिपालन में जल जीवन मिशन संचालक एस. प्रकाश एवं वरिष्ठ अधिकारियों की टीम राज्य के विभिन्न अंचलों का लगातार दौरा कर निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं की प्रगति की अद्यतन स्थिति का मुआयना कर रही है। 19 फरवरी को मिशन संचालक एस. प्रकाश ने रायपुर जिले के धरसींवा विकासखण्ड के गुमा ग्राम में गुमा समूह जल प्रदाय योजना का निरीक्षण किया। 35 करोड़ रूपए की लागत वाली गुमा समूह जल प्रदाय योजना के माध्यम से धरसींवा विकासखण्ड के 23 पेयजल समस्याग्रस्त वाले ग्रामों को शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जाना प्रस्तावित है। इस समूह जल प्रदाय योजना के माध्यम से हथबंद, गोमची, गुमा, तेंदुवा, बाना, कारा, बेंद्ररी, पठारीडीह, कन्हेरा, कुम्हारी, चिखली, सोनदरा, निमोरा, सांकरा, बहेसर, धनेली, गिरौध, सिलतरा, मुरैठी, मंधार, अकोली, टोर और नगरगांव आदि 23 ग्रामों में आवश्यकतानुसार उच्च स्तरीय जलागार तक शुद्ध पेयजल प्रदाय करने की योजना है। मिशन संचालक ने जिले के अधिकारियों को इस काम को तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए।

मिशन संचालक एस. प्रकाश ने बताया कि इस योजना के लिए जल स्रोत के रूप में खारून नदी पर ग्राम गुमा के पास स्थित एनीकट के समीप इंटेकवेल बनाकर एक किलोमीटर की दूरी पर जल शुद्धिकरण संयंत्र का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल शद्धिकरण संयंत्र से दो मास्टर बेलेसिंग रिजरवायर के लिए 21 किलोमीटर राईजिंगमेन बिछाया जाएगा। दोनों मास्टर बेलेसिंग रिजरवायर से 16 किलोमीटर ग्रेविटीमेन के माध्यम से 23 ग्रामों के समस्त उच्च स्तरीय जलागारों (पूर्व से निर्मित एवं प्रस्तावित) में जल उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना हेतु लगभग 2.10 मिलियन क्यूबिक मीटर जल की आवश्यकता होगी, जिसकी आपूर्ति गुमा एनीकट से की जाएगी। उन्होंने इस योजना के सभी पहलुओं पर विभागीय अधिकारी से विस्तृत चर्चा कर ग्राम गुमा स्थित एनीकट के निकट प्रस्तावित इंटेकवेल एवं जल शुद्धिकरण संयंत्र के लिए चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता ए.के. साहू, कार्यपालन अभियंता बी.एन. भोयर सहित सर्वे कन्सलटेंट आदि अधिकारी उपस्थित थे।